बीजापुर: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. छत्तीसगढ़ में भी हालत काफी खराब होते जा रहे हैं. दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. बीजापुर जिले में शनिवार को कोरोना विस्फोट से हड़कंप मच गया है. यहां एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संक्रमितों में 10 CRPF और 1 CAF के जवान शामिल हैं. वहीं 3 अन्य लोगों भी संक्रमित पाए गए हैं.
बीजापुर जिले में पहले हालात नियंत्रण में थे, लेकिन अब संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक साथ 14 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. सभी मामले जिले के अलग-अलग जगहों के हैं. संक्रमितों में 10 CRPF और 1 CAF के जवान शामिल हैं. इनके अलावा एक गर्भवती महिला, एक ठेकेदार और एक मेडिकल स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें- डोंगरगढ़ नगर पालिका ने कोरोना काल में कर्मचारी को नौकरी से निकाला
अन्य जिलों में भी हो रहा कोरोना विस्फोट
जिले में 14 लोगों की संक्रमण की पुष्टि CMHO बीआर पुजारी ने की है. सभी मरीजों की आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कोरोना विस्फोट के मामले सामने आ रहे हैं. कांकेर से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन संक्रमितों में 23 सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं. एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद कांकेर जिला में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 34,884 नए पॉजिटिव, 6.53 लाख से ज्यादा स्वस्थ
देश में 10 लाख के पार हुआ कोरोना केस
बता दें, देशभर में कोरोना के मामले 10 लाख के पार पहुंच गए हैं. इन संक्रमित आंकड़ों में साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. बात की जाए छत्तीसगढ़ की तो शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक ही दिन में अब तक के मुकाबले सबसे ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 242 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना का आंकड़ा प्रदेशभर में 5 हजार के पार पहुंच गया है.