ETV Bharat / state

18 से 23 नवंबर तक होगा युवा महोत्सव का आयोजन, युवाओं को मिलेगा संस्कृति से जुड़ने का मौका - गढ़बो नवा छत्तीसगढ़

'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के थीम पर जिले के ब्लॉक में 18 अक्टूबर से 23 नवंबर तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गायन, वादन की 18 विधाओं के अतिरिक्त सुआ नृत्य, करमा नृत्य, डंडा नाचा, राऊत नाचा, गैड़ी नाच, फूगड़ी के साथ-साथ पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल,छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता शामिल किया गया है.

युवा महोत्सव में युवा प्रतिभा को मिलेगा निखारने का मौका
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:53 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ शासन के 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के थीम पर जिले के ब्लाकों में 18 अक्टूबर से 23 नवंबर तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार का युवा महोत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभावों को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा हैं.

युवा महोत्सव में युवा प्रतिभा को मिलेगा निखारने का मौका

गायन और वादन की 18 विधाओं के अतिरिक्त सुआ नृत्य, करमा नृत्य, डंडा नाचा, राऊत नाचा, गेड़ी नाच, फूगड़ी के साथ-साथ पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता शामिल किया गया है.

जिला क्रीड़ा अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि 'युवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए आज के युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ी के परंपराओं की ओर आकर्षित करना है. विकासखंड नवागढ़ में 18 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नादघाट, बेरला 13 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया, साजा 07 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, बेमेतरा में 14 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 और 23 नवंबर को शासकीय हाई. स्कूल सिघौरी बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा.

यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में खेली जाएगी 15 वर्ष से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस दौरान कोई भी कलाकार या दल प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है. विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी. राज्य स्तरीय युवा उत्सव 12 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य रायपुर में होना है.

पढ़े:दंतेवाड़ाः 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

इन विधाओं में होनी है प्रतियोगिता
लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक हिन्दी,छत्तीसगढ़ी, शासत्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली सितार वादन(शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन) तबला वादन (शास्त्रीय वादन) वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन) मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्य, कत्थक(शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य) वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) आदि शामिल हैं.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ शासन के 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के थीम पर जिले के ब्लाकों में 18 अक्टूबर से 23 नवंबर तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार का युवा महोत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभावों को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा हैं.

युवा महोत्सव में युवा प्रतिभा को मिलेगा निखारने का मौका

गायन और वादन की 18 विधाओं के अतिरिक्त सुआ नृत्य, करमा नृत्य, डंडा नाचा, राऊत नाचा, गेड़ी नाच, फूगड़ी के साथ-साथ पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता शामिल किया गया है.

जिला क्रीड़ा अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि 'युवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए आज के युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ी के परंपराओं की ओर आकर्षित करना है. विकासखंड नवागढ़ में 18 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नादघाट, बेरला 13 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया, साजा 07 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, बेमेतरा में 14 नवंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 और 23 नवंबर को शासकीय हाई. स्कूल सिघौरी बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा.

यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में खेली जाएगी 15 वर्ष से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस दौरान कोई भी कलाकार या दल प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है. विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी. राज्य स्तरीय युवा उत्सव 12 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य रायपुर में होना है.

पढ़े:दंतेवाड़ाः 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

इन विधाओं में होनी है प्रतियोगिता
लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक हिन्दी,छत्तीसगढ़ी, शासत्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली सितार वादन(शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन) तबला वादन (शास्त्रीय वादन) वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन) मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्य, कत्थक(शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य) वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) आदि शामिल हैं.

Intro:एंकर-छत्तीसगढ़ शासन के “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के थीम पर जिले के ब्लाकों में 18 अक्टूबर से23 नवंबर तक युवा महोत्सव का आयोजन होगा इस बार का युवा महोत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभावों को निखारने के उद्देश्य से तथा छत्तीसगढ़ की पांरपरिक लोक नृत्य, खानपान, वेशभूषा विलुप्त होने के कगार पर है इसे ध्यान में रखकर किया जा रहा है
इसमें सम्मिलित गायन वादन के 18 विधाओं के अतिरिक्त सुआ नृत्य, करमा नृत्य, डंडा नाचा, राऊत नाचा, गैड़ी नाच, फूगड़ी के साथ-साथ पारंपरिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल(छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता) शामिल किया गया है।Body:जिला क्रीड़ा अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि युवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए आज के युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ी के परम्पराओं की ओर आकर्षित करना है। ब कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का रूपरेखा तय कर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है, विकासखण्ड नवागढ़ में 18 अक्टूबर को शासकीय उच्च माध्य. वि. नादघाट, बेरला 13 नवम्बर, शासकीय उ.मा.वि.बोरिया, साजा 07 नवम्बर, शासकीय उ.मा वि. भटगाव, बेमेतरा में 14 नवम्बर, शा.उ.मा.वि.खण्डसरा इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 व 23 नवम्बर शा.हाई. स्कूल सिघौरी बेमेतरा में आयोजित किया जायेगा।Conclusion:(राज्य स्तर के लिए किया जायेगा चयन )
यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में निर्धारित किये गये है 15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर आयोजित होगी जिसमें कोई भी कलाकार या दल सम्मिलित हो सकते है। विकसखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। राज्य स्तरीय युवा उत्सव 12 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य रायपुर में होना है।

(इन विधाओं में होनी है प्रतियोगिता )

लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंगे्रजी भाषा/छत्तीसगढ़ी) शासत्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली सितार वादन(शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन(शास्त्रीय वादन) तबला वादन (शास्त्रीय वादन) वीणा वादन(शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन(सुगम वादन) गिटार वान (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िसी(शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्य, कत्थक(शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य) वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) आदि शामिल है !
बाईट- नागेश्वर तिवारी जिला क्रीड़ा अधिकारी बेमेतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.