ETV Bharat / state

बेमेतरा: खाती अकोला में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत - बेमेतरा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

कारेसरा के थानखम्हरिया थाना के खाती अकोला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

Youth dies in road accident between Akola Khati road in Bemetra
अकोला खाती के बीच सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:14 PM IST

बेमेतरा: कारेसरा के थानखम्हरिया थाना के खाती अकोला में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. बाइक सवार ने मवेशी को टक्कर मार दी जिसमें युवक और मवेशी दोनों की मौत हो गई.

खाती और अकोला गांव के बीच में सड़क पर बैठे मवेशी से एक बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक और मवेशी दोनों की मौत हो गई. थानखम्हरिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम जगतपाल साहू है, जो कवर्धा जिले के लोहारा थाने के ठाठापुर गांव का रहने वाला था

पढ़ें- बेमेतार: दिन भर सन्नाटे के बाद 5 बजे बजी ताली और थाली

घटना के बाद थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पीटल भेज दिया है.

बेमेतरा: कारेसरा के थानखम्हरिया थाना के खाती अकोला में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. बाइक सवार ने मवेशी को टक्कर मार दी जिसमें युवक और मवेशी दोनों की मौत हो गई.

खाती और अकोला गांव के बीच में सड़क पर बैठे मवेशी से एक बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक और मवेशी दोनों की मौत हो गई. थानखम्हरिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम जगतपाल साहू है, जो कवर्धा जिले के लोहारा थाने के ठाठापुर गांव का रहने वाला था

पढ़ें- बेमेतार: दिन भर सन्नाटे के बाद 5 बजे बजी ताली और थाली

घटना के बाद थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पीटल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.