बेमेतरा: देवरबीजा गांव की महिलाओं की ओर से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. बता दें ग्राम पंचायत देवर बीजा में नया तालाब के पचरी और आसपास में गंदगी और कूड़ा-करकट भरा पड़ा हुआ है, जिसे गांव की महिलाएं साफ कर रही हैं.
इस तालाब में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, गांव के कुछ लोगों तालाब के किनारे कचरा फेंक देते हैं, जिसके कारण कचरा पानी में चला जाता है. यहां वायरस के कारण साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ग्राम के महिलाओं ने संकल्प लिया है कि वे श्रमदान करके तालाब के आसपास साफ सफाई करेंगे, जिससे बीमारी न फैले.
इन महिलाओं ने किया श्रमदान
बता दें महिलाओं ने मामले को लेकर कहा है कि 'वे आगे भी श्रमदान कर साफ-सफाई करेंगे. श्रमदान करने वालों में लक्ष्मी विश्व कर्मा, सरिता, रानी, राधे लाल, राधा बाई, कुंजन वर्मा, अनिता साहु, बिहारी, सुशीला और इसके साथी शामिल हैं.