ETV Bharat / state

परंपरा से जागरूकता: सुआ गीत के जरिए कोरोना से बचने का संदेश

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 2:28 PM IST

कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों सुआ नृत्य करती हुई महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भाजपा की राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय ने ट्वीटर पर शेयर भी किया.

Sua dancing women
सुआ नृत्य करती महिलाएं

बेमेतरा: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई जगहों से वीडियो सामने आ रही है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की महिलाओं की ओर से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ गीत के अनुरूप कोरोना गीत 'घरे में रहा सुरक्षित रहा, कोरोना ल भगाबो' (घर में सुरक्षित रह कर कोरोना को भगाएंगे) गाया जा रहा है.

सुआ नृत्य करती महिलाएं

ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. गीत में कोरोना वायरस के नियंत्रण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने-घर पर ही रहने और कोरोना पर सरकार की जीत के बोल है. साथ ही लोगो से कोरोना से बचाव करने के की अपील है.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने शेयर किया वीडियो

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'ये हर्ष की बात है कि जिला बेमेतरा, बेरला क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं कोरोना से दूर रहने के लिए छतीसगढ़ी सुवा नृत्य कर जन जागरण कर रही है'

  • तरी हरी मोर नाना मोर नाना सुआ न कोरोना भगाबो
    मोदी सरकार हे बिरेकर लगाए कोरोना भगाबो

    “घरे म रहा सुरक्षित रहा कोरोना भगाबो”

    ये हर्ष का विषय है कि जिला बेमेतरा, बेरला क्षेत्र की ग्रामीण महिलायें कोरोना से दूर रहने के लिए छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य कर जन जागरण कर रही हैं।@narendramodi pic.twitter.com/pYQoK0xaE4

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेमेतरा: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई जगहों से वीडियो सामने आ रही है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की महिलाओं की ओर से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ गीत के अनुरूप कोरोना गीत 'घरे में रहा सुरक्षित रहा, कोरोना ल भगाबो' (घर में सुरक्षित रह कर कोरोना को भगाएंगे) गाया जा रहा है.

सुआ नृत्य करती महिलाएं

ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. गीत में कोरोना वायरस के नियंत्रण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने-घर पर ही रहने और कोरोना पर सरकार की जीत के बोल है. साथ ही लोगो से कोरोना से बचाव करने के की अपील है.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने शेयर किया वीडियो

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'ये हर्ष की बात है कि जिला बेमेतरा, बेरला क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं कोरोना से दूर रहने के लिए छतीसगढ़ी सुवा नृत्य कर जन जागरण कर रही है'

  • तरी हरी मोर नाना मोर नाना सुआ न कोरोना भगाबो
    मोदी सरकार हे बिरेकर लगाए कोरोना भगाबो

    “घरे म रहा सुरक्षित रहा कोरोना भगाबो”

    ये हर्ष का विषय है कि जिला बेमेतरा, बेरला क्षेत्र की ग्रामीण महिलायें कोरोना से दूर रहने के लिए छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य कर जन जागरण कर रही हैं।@narendramodi pic.twitter.com/pYQoK0xaE4

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Apr 26, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.