बेमेतरा: राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बेमेतरा महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपूत सहित 6 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान में 5 पुलिसकर्मियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार और एक पुलिसकर्मी को महानिदेशक सम्मान मिलेगा. नीता राजपूत को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
राज्य स्तरीय पुरस्कार जिसमे गुरुघासीदास पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार, शहीद वीर नारायण पुरस्कार, पुलिस महानिदेशक पुरस्कार शामिल हैं. जिससे पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मी फिलहाल दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, कबीरधाम, बेमेतरा के थानों में कार्यरत हैं. सभी को 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित उप निरीक्षक नीता राजपूत ने कहा कि इस सम्मान के लिए चयन से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा मेरी अकेले नहीं बल्कि पूरे बेमेतरा पुलिस की टीम की मेहनत है जो आज रंग लाई है. उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में कार्य करने का नतीजा है कि मेरा राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
पढ़ें: रायपुर: लोगों को जागरूक करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स, संक्रमण से बचाव की दे रहे जानकारी
इन पुलिसकर्मियों का हुआ चयन
- राज्यपाल पुरस्कार:- उप निरीक्षक नीता राजपूत,प्रभारी महिला सेल, बेमेतरा दुर्ग रेंज को 50 हजार नगद रुपये, प्रमाण पत्र और शील्ड दिया जाएगा
- गुरु घासीदास पुरस्कार:- उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) राजनांदगांव विभुदीप बेनेडियट नंद दुर्ग रेंज 50 हजार नगद रुपये, प्रमाण पत्र और शील्ड से किया जाएगा सम्मानित
- मुख्यमंत्री पुरस्कार:- प्रधान आरक्षक दिलहरण सिंह ठाकुर, थाना अजाक, रायपुर को 50 हजार नगद रुपये, प्रमाण पत्र और शील्ड दिया जाएगा
- रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार:- सहायक उप निरीक्षक प्रतिमा श्रीवास्तव, महिला थाना, रायपुर को 50 हजार नगद रुपये, प्रमाण पत्र और शील्ड दिया जाएगा
- शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार:- निरीक्षक दिनेश कुर्रे, थाना प्रभारी (अजाक), बिलासपुर, वर्तमान में धमतरी जिले मे पदस्थ को 50 हजार नगद रुपये, प्रमाण पत्र और शील्ड दिया जाएगा
- पुलिस महानिदेशक पुरस्कार:- निरीक्षक, संतराम सोनी, थाना प्रभारी बोडला, कबीरधाम को 25 हजार नगद रुपये,प्रमाण पत्र और शील्ड दिया जाएगा.