बेमेतरा: जिले में मंगलवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि महिला क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद घर लौटी थी. महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
महिला हाल ही में अपने पति के साथ गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) से अपने गांव भैसबोडकला लौटी थी. महिला की उम्र 32 साल बताई जा रही है.
परिवार के सभी लोग क्वॉरेंटाइन
बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम भैसबोडकला की महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. महिला के पति सहित परिवार के कुल 10 लोगों को गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं महिला को इलाज के लिए रायपुर के कोविड अस्पताल भेजा गया है.
परिवार के लोगों का लिया जाएगा सैम्पल
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद अपने घर लौट गई थी, जिसके कारण परिवार के 10 लोगों को भी गांव के ही स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी लोगों का सैंपल बुधवार को लिया जाएगा.
लगातार मिल रहे मरीजों से बढ़ा खतरा
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मरीजों से अब संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. अब मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ही सीमित नहीं हैं. घर से संक्रमित मिलने के कारण अब संक्रमण कम्यूनिटी में फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
जिले में अभी 11 केस एक्टिव
बेमेतरा जिले में अब तक कुल 25 केस सामने आए हैं. जिनमें से 11 एक्टिव केस हैं. वहीं 14 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. स्वस्थ होने वाले सभी मरीज अब होम क्वॉरेंटाइन में हैं.