ETV Bharat / state

जिले में 1400 से ज्यादा हैंडपंप फेल, बद से बदतर हो रहे हालात

जिले में भू-जलस्तर गिरने से करीब 1 हजार 461 सरकारी हैंडपंप बंद हो गए हैं. वहीं 173 मोटरपंप पानी की जगह हवा उगल रहे हैं.

जिले में 1400 से ज्यादा हैंडपंप फेल, बद से बदतर हो रहे हालात
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 4:19 PM IST

बेमेतरा: जिले के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल के लिए यहां के लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले में भू-जलस्तर गिरने से करीब 1 हजार 461 सरकारी हैंडपंप बंद हो गए हैं. वहीं 173 मोटरपंप पानी की जगह हवा उगल रहे हैं.

जिले में 1400 से ज्यादा हैंडपंप फेल, बद से बदतर हो रहे हालात

बांध भी सूखे

जिले के तमाम बांध और नहर सूख चुके हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. इसके लिए लोग प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए जल संरक्षण के लिए कोई उपाय नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.

गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
बेमेतरा नगर के शिव मंदिर वार्ड में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि ETV भारत ने जब पानी की किल्लत की खबर चलाई तो पालिका ने यहां सुबह-शाम टैंकर की व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन जिले के बाकी हिस्सों में पेयजल की हालत बद से बदतर होते जा रही है. नवागढ़ ब्लॉक में स्तिथि और भी गंभीर है.

पानी के लिए हाहाकार

नवागढ़ ब्लॉक के मुरता, संबलपुर, मारो और नारायणपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पीएचई विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता परीक्षित चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 4 हजार 476 हैंडपम्प हैं. इसमें 1 हजार 461 भू-जल स्तर गिरने के कारण बंद हो गए हैं. वहीं 2 हजार 400 मोटरपंप में से 173 बंद पड़े हैं. चौधरी ने कहा कि जलस्तर अब बारिश शुरू होने के बाद ही बढ़ने की संभावना. इसके बाद ही इन बंद पड़े हैंडपंप को चालू किया जा सकेगा.

बेमेतरा: जिले के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल के लिए यहां के लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले में भू-जलस्तर गिरने से करीब 1 हजार 461 सरकारी हैंडपंप बंद हो गए हैं. वहीं 173 मोटरपंप पानी की जगह हवा उगल रहे हैं.

जिले में 1400 से ज्यादा हैंडपंप फेल, बद से बदतर हो रहे हालात

बांध भी सूखे

जिले के तमाम बांध और नहर सूख चुके हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. इसके लिए लोग प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए जल संरक्षण के लिए कोई उपाय नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.

गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
बेमेतरा नगर के शिव मंदिर वार्ड में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि ETV भारत ने जब पानी की किल्लत की खबर चलाई तो पालिका ने यहां सुबह-शाम टैंकर की व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन जिले के बाकी हिस्सों में पेयजल की हालत बद से बदतर होते जा रही है. नवागढ़ ब्लॉक में स्तिथि और भी गंभीर है.

पानी के लिए हाहाकार

नवागढ़ ब्लॉक के मुरता, संबलपुर, मारो और नारायणपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पीएचई विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता परीक्षित चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 4 हजार 476 हैंडपम्प हैं. इसमें 1 हजार 461 भू-जल स्तर गिरने के कारण बंद हो गए हैं. वहीं 2 हजार 400 मोटरपंप में से 173 बंद पड़े हैं. चौधरी ने कहा कि जलस्तर अब बारिश शुरू होने के बाद ही बढ़ने की संभावना. इसके बाद ही इन बंद पड़े हैंडपंप को चालू किया जा सकेगा.

Intro: जिले में गहराया जल संकट
1461 हैंडपम्प 173 मोटरपंप बंद
पीएचई विभाग भू जलस्तर गिरने की दे रहा दुहाई

बेमेतरा 6 जून

जिले में इन दिनों पेयजल के लिए लोगो को खासी मश्कत करनी पड़ रही हैं क्यों कि भू-जलस्तर गिरने से 1461 सरकारी हैंडपम्प बंद हो गए है वही 173 पॉवर पम्प पानी की जगह हवा उगल रहे हैं।

जिले में बनाये गए बांध और नहर जहा अनुपयोगी साबित हो रहे है वही मीठे पानी का सपना पूरे होते नही दिख रहा है लोग पेयजल के लिए कतार लगाने मजबूर हैं जिम्मेदारों द्वारा जलसंरक्षण के कोई प्रयास नही किये गए है जिसका परिणाम जनता भुगत रही हैं।

जिले में जहा तक पेयजल व्यवस्था की बात की जाय तो बेमेतरा और साजा ब्लॉक की अपेक्षा नवागढ़ ब्लॉक में स्तिथि बेहद दयनीय है नवागढ़ ब्लॉक के मुरता संबलपुर मारो एवम नारायणपुर में भू जल स्रोत गिर जाने से लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि है।

बेमेतरा नगर में पिकरी शिव मंदिर वार्ड में लोग बदबूयुक्त पानी पीने मजबूर थे ETV BHARAT द्वारा खबर चलाये जाने के बाद पालिका ने सुबह शाम टैंकर व्यवस्था शुरू कराई है ।

पीएचई विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता परीक्षित चौधरी ने बताया कि जिले में टोटल 4476 हैंडपम्प है जिसमे 1461 भू जल स्रोत गिरने से बंद है वही 2400 पॉवर पम्प है जिसमे से 173 बंद है। उन्होंने कहा कि भू जल स्रोत गिरने के कारण इन्हें चालू नही किया जा सकता वर्षा होने के बाद ही ये चालू हो पायेंगे।

बाईट-जितेंद्र तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष मारो (चश्मा )
बाईट-संतोषी बाईँ निवासी बेमेतरा
बाईट-परीक्षित चौधरी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएचई बेमेतरा)Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : Jun 6, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.