ETV Bharat / state

बेमेतरा : साजा और बेरला ब्लॉक में अंतिम चरण में मतदान, वोट डालने पहुंची दिव्यांग

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में बेमेतरा के बेरला और साजा विकासखंड में मतदान संपन्न हो गए हैं.

Voting in Saja and Berla blocks in the final phase of three-tier panchayat elections
अंतिम चरण में साजा और बेरला ब्लॉक में मतदान जारी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 3:20 PM IST

बेमेतरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज जिले के बेरला और साजा विकासखंड में मतदान संपन्न हो गए हैं, बेरला जनपद के 102 और साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में कुल 4 पदों के लिए वोटिंग की गई थी.

अंतिम चरण में साजा और बेरला ब्लॉक में मतदान जारी

बता दें कि जनपद पंचायत बेरला में कुल 1 लाख 42 हजार 91 मतदाता हैं. वहीं साजा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 167 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर सभी केंद्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें सतत निगरानी के लिए 24 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई थी.

व्हीलचेयर पर पहुंची मतदाता
Voting in Saja and Berla blocks in the final phase of three-tier panchayat elections
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
Voting in Saja and Berla blocks in the final phase of three-tier panchayat elections
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

बेमेतरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज जिले के बेरला और साजा विकासखंड में मतदान संपन्न हो गए हैं, बेरला जनपद के 102 और साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में कुल 4 पदों के लिए वोटिंग की गई थी.

अंतिम चरण में साजा और बेरला ब्लॉक में मतदान जारी

बता दें कि जनपद पंचायत बेरला में कुल 1 लाख 42 हजार 91 मतदाता हैं. वहीं साजा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 167 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर सभी केंद्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें सतत निगरानी के लिए 24 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई थी.

व्हीलचेयर पर पहुंची मतदाता
Voting in Saja and Berla blocks in the final phase of three-tier panchayat elections
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
Voting in Saja and Berla blocks in the final phase of three-tier panchayat elections
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
Intro:एंकर- त्रिस्तरीय आम चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में जिले के बेरला एवं साजा विकासखंड मे आज मतदान जारी है जिसमें बेरला जनपद के 102 एवं साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में कुल 4 पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है।Body:बता दें कि जनपद पंचायत बेरला में 102 ग्राम पंचायतों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें बयान दे मतदान केंद्र संवेदनशील बताये जा रहे हैं वही साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में 246 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 79 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।
(sum)
त्रिस्तरीय आम चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में जिले के बेरला एवं साजा विकासखंड मे आज मतदान जारी है जिसमें बेरला जनपद के 102 एवं साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में 4 पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है।Conclusion:जनपद पंचायत बेरला में कुल 1 लाख 42 हजार91 मतदाता है वही साजा विधानसभा 1 लाख 31 हजार 167 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण करेंगे। मतदान को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमे सतत निगरानी के लिए 24 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है ।

Last Updated : Feb 3, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.