बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में जहां 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. वहीं, दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बेमेतरा में विधानसभा चुनाव को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साहित हैं. चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम ने बेमेतरा विधानसभा सीट पर युवा मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान युवा वोटर्स काफी उत्साहित दिखे.
क्या कहते हैं बेमेतरा के युवा वोटर ? (Voters of Bemetara in CG elections): ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बेमेतरा के युवा रौनक चावला ने कहा कि, "बेमेतरा में स्कूल, कॉलेज के सामने अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. नेशनल हाइवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे घोषणाएं कागजी हैं. सरकार को आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए." अन्य युवा वोटर ने कहा कि, " बेमेतरा के पीजी कॉलेज में शिक्षकों की कमी होने से बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. उच्च शिक्षा के लिए, इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए, जिले के छात्र-छात्राओं को रायपुर दुर्ग भिलाई पर निर्भर रहना पड़ता है."
आने वाले विधायक से युवा वोटरों को है ये उम्मीदें: जिले के दूसरे युवा वोटर ने कहा कि, " जिले के अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. आने वाला जो भी सरकार बने, वह बेमेतरा में शिक्षा और स्वास्थ्य का समुचित प्रबंध करे." एक और युवा वोटर कोमल बंजारे ने कहा कि, "जिले के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में शिक्षक की कमी है. आने वाले विधायक से यही अनुरोध है कि वह स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था करे. ताकि बच्चों को सही शिक्षा मिल सके." साथ ही बेमेतरा के युवा आशु मिश्रा ने कहा कि, "नगर में लोग स्वच्छ पानी के मोहताज हैं. यहां पेयजल के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है. इसलिए आने वाले विधायक से हम यही उम्मीद करते हैं कि बेमेतरा में पानी की समस्या को दूर करे और लोगों को आसानी से मीठा पानी उपलब्ध कराए."
मूलभूत सुविधाओं के लिए युवा करेंगे मतदान: बेमेतरा के युवाओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य मुद्दों में से मूलभूत सुविधाओं को चुना है. युवा आने वाले विधायक से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था की मांग किए हैं. बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उच्च शिक्षा और बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह जाने की आवश्यकता न पड़े, इसकी मांग इस बार के युवा वोटर्स कर रहे हैं. युवा वोटर्स की मांग है कि लोगों को जिला अस्पताल में ही अच्छी इलाज मिल जाए. जिले में ही अच्छी शिक्षा मिले और पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं ने क्षेत्रवासियों को जद्दोजहद न करना पड़े.