बेमेतरा: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां नगर पालिका और नगर पंचायतों में शुरू कर दी गयी है. मतदाता सूची में परिवर्धन संशोधन और दोबारा निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदाता सूची तैयार की जा रही है.
SDM ने मतदाता सूची तैयार करने दिए निर्देश
जिले के साजा नगर पंचायत में SDM उमाशंकर साहू ने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक कर मतदाता सूची के परिवर्धन संशोधन और पुनरीक्षण के लिए आये आवेदनों का अवलोकन किया और नई मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए.
कुल 48 आवेदन अब तक मिल चुके हैं
SDM उमाशंकर साहू ने बताया कि मतदाता सूची का बारिकी से परीक्षण कर शुध्द मतदाता सूची तैयार की जा रही है. 21 सितंबर तक आये आवेदनो का अवलोकन किया जा रहा है. नगर पंचयात साजा में अब तक 22 आवेदन नाम जोड़ने, 1 नाम काटने और 25 आवेदन नाम संसोधन के लिए आये है.