बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के ग्राम किरतपुर के ग्रामीण बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि 'बिना रीडिंग के बिजली विभाग अत्यधित बिल भेज रहा है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है'.
ग्रामीणों का कहना है, 'विभाग के कर्मचारी रीडिंग में नहीं आते और मनमानी से अत्यधिक बिल भेज रहे हैं. जिसे हम गरीब पटाने में असमर्थ हैं हम मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. हमारे यहां बिजली की भी कम खपत है. जिसके बाद भी विभाग ने अधिक बिल भेजा गया है. जिसकी शिकायत हमने कलेक्टर से की है.
पढ़ें- सीएम के स्वागत के लिए बेमेतरा तैयार, दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि, 'बिजली के अत्यधिक बिल की शिकायत किरतपुर के ग्रामीणों ने की है जिसके लिए मैंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की है कार्रवाई में थोड़ा समय लग सकता है'.