ETV Bharat / state

मारो अस्पताल में अव्यवस्था के खिलाफ नगरवासियों ने खोला मोर्चा, RMA को हटाने की मांग - Bemetara Collector Shiv Anant Tayal latest statement

बेमेतरा के मारो नगर पंचायत के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉक्टर प्रतिमा जांगड़े पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नए डॉक्टर की पदस्थापना की मांग की है. वहीं मारो अस्पताल में पदस्थ RMA को नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Villagers submitted memorandum to Bemetara Collector to demanding removal of RMA posted in maaro Hospital
मारो के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:04 PM IST

बेमेतरा: कोरोना संकट के दौर में हर जगह डॉक्टरों की इज्जत हो रही है. हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है, लेकिन नवागढ़ ब्लॉक के मारो नगर पंचायत में तस्वीर इसके ठीक उल्टी है. नगरवासियों ने मारो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉक्टर प्रतिमा जांगड़े पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Villagers submitted memorandum to Bemetara Collector to demanding removal of RMA posted in maaro Hospital
मारो के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जीवनदीप समिति और आयुष्मान भारत के खर्च की जांच की मांग

मारो के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर शिव अनंत तायल, CMHO डॉ. सतीश शर्मा और BMO को पत्र लिखा है, इस पत्र में जीवनदीप समिति और आयुष्मान भारत मद की राशि में खर्च किए गए एक-एक बिल की जांच के साथ मारो अस्पताल में पदस्थ RMA को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. साथ ही नए डॉक्टर की पदस्थापना की मांग की है. वहीं मारो अस्पताल में पदस्थ RMA को नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें: बढ़ते मरीज और घटते बेडों की संख्या ने बढ़ाई सरकार की चिंता, एंबुलेंस कर्मचारियों पर भी वसूली का आरोप

'महिलाओं को नहीं मिल रहा अस्पताल का लाभ'

नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मारोवासियों ने बताया है कि मारो में पदस्थ RMA प्रतिमा जांगड़े की ओर से लगातार लापरवाही की जा रही है. नगरवासियों का कहना है कि प्रतिमा जांगड़े समय पर ओपीडी का संचालन नहीं कर रही हैं, जिससे मारोवासियों को अस्पताल का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. महिला चिकित्सक होने के कारण अंचल की महिलाएं बड़ी संख्या में मारो अस्पताल में इलाज के लिए आती हैं, लेकिन डॉक्टर उपस्थित नहीं होने के कारण वे मायूस लौट जाती हैं. वहीं आस-पास के 30 गांवों के लोग RMA के रवैया से परेशान हैं, जिसे हटाने के लिए मारो के रहवासियों ने ज्ञापन सौंपा है.

बेमेतरा: कोरोना संकट के दौर में हर जगह डॉक्टरों की इज्जत हो रही है. हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है, लेकिन नवागढ़ ब्लॉक के मारो नगर पंचायत में तस्वीर इसके ठीक उल्टी है. नगरवासियों ने मारो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉक्टर प्रतिमा जांगड़े पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Villagers submitted memorandum to Bemetara Collector to demanding removal of RMA posted in maaro Hospital
मारो के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जीवनदीप समिति और आयुष्मान भारत के खर्च की जांच की मांग

मारो के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर शिव अनंत तायल, CMHO डॉ. सतीश शर्मा और BMO को पत्र लिखा है, इस पत्र में जीवनदीप समिति और आयुष्मान भारत मद की राशि में खर्च किए गए एक-एक बिल की जांच के साथ मारो अस्पताल में पदस्थ RMA को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. साथ ही नए डॉक्टर की पदस्थापना की मांग की है. वहीं मारो अस्पताल में पदस्थ RMA को नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें: बढ़ते मरीज और घटते बेडों की संख्या ने बढ़ाई सरकार की चिंता, एंबुलेंस कर्मचारियों पर भी वसूली का आरोप

'महिलाओं को नहीं मिल रहा अस्पताल का लाभ'

नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मारोवासियों ने बताया है कि मारो में पदस्थ RMA प्रतिमा जांगड़े की ओर से लगातार लापरवाही की जा रही है. नगरवासियों का कहना है कि प्रतिमा जांगड़े समय पर ओपीडी का संचालन नहीं कर रही हैं, जिससे मारोवासियों को अस्पताल का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. महिला चिकित्सक होने के कारण अंचल की महिलाएं बड़ी संख्या में मारो अस्पताल में इलाज के लिए आती हैं, लेकिन डॉक्टर उपस्थित नहीं होने के कारण वे मायूस लौट जाती हैं. वहीं आस-पास के 30 गांवों के लोग RMA के रवैया से परेशान हैं, जिसे हटाने के लिए मारो के रहवासियों ने ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.