बेमेतरा: बेरला SDM दुर्गेश वर्मा की ओर से कुछ दिन पहले 30-30 रुपय वसूल कर घर में नंबर प्लेट लगाने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को अंकुर समाजसेवी संस्था और बेरला के ग्रामीण जिला कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें जिला कार्यालय के पहले ही रोक दिया गया. इससे जिला पंचायत CEO प्रकाश सर्वे, SDM जगन्नाथ वर्मा ने बाहर आकर ज्ञापन लिया.
पढ़ें- नगर सरकार: राजाओं की नगरी में बिजली, पानी और सड़क के लिए तरस रहे हैं लोग
पूरा मामला
बता दे की बेरला SDM दुर्गेश कुमार वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए गांव में मकान नंबर लगाने के लिए एक निजी संस्था को आदेश जारी किया था, जो लोगों से 30 -30 रुपय लेकर नंबर प्लेट लगा रहे हैं. वह मकान नंबर प्लेट नहीं लगाने पर ग्रामीणों को राशन कार्ड और अन्य शासकीय सुविधाएं नहीं मिलने का हवाला दिया जा रहा था. इसकी शिकायत समाजसेवी संस्था ने कई बार कलेक्टर कार्यालय में की. इसके बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई थी, लेकिन अब तक SDM पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया.