बेमेतरा: नवागढ़ विकासखंड के मुरकुटा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिवों पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रमीणों ने शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि नहीं देने और हितग्राही मूलक योजनाओं में सरपंच सचिव पर रिश्वत मांगने की शिकायत कलेक्टर से की है.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कर्ज लेकर कराया था. जिसमें एक भी किस्त उन्हें नहीं मिल पाई है. स्थिति यह है कि गांव में सचिव आते नहीं और सरपंच किसी की सुनते नहीं हैं. इसलिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.
सरपंच-सचिव देते है धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो सरपंच शेरसिंह साहू, सचिव सहदेव साहू ने शौचालय नहीं बनाने पर राशन कार्ड और पेंशन निरस्त करने की बात कह कर धमकाया. ग्रामीणों ने कर्ज लेकर शौचालय बनवाया. जिसके बाद अब राशि नहीं मिल रही है. ग्रामीण कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर परेशान हैं. वहीं सरपंच और सचिव लगातार मनमानी कर रहे हैं.
पढे़:खंडहर में तब्दील हो रहा बस स्टैंड, शासन-प्रशासन लापरवाह
ग्राम पंचायत के काट रहे चक्कर
ग्रामीण मनहरण साहू, त्रिलोकीनाथ, राजूराम माखन, श्यामलाल, मथुरा प्रसाद ने बताया कि पंचायत की बैठक समय पर नहीं होती. ग्राम सभा नहीं होती और सचिव गांव में नहीं आते जिससे ग्रामीण परेशान हैं. गांव के बच्चों के कागजात में दस्तखत कराने ग्राम पंचायत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.