बेमेतरा: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीडीएस वितरण योजना में गड़बड़ी की शिकायत आते रहती है. बेमेतरा में वितरण की गड़बड़ी की खबर सामने आयी है. जहां मिट्टी तेल में गड़बड़ी पायी गई. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी तेल में जला हुआ तेल मिलाकर बांटा जा रहा है. गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की तो सेल्समैन ने ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने 3 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- बेमेतरा: झाल गौशाला के निरीक्षण पर पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास
बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदास में तीन ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंचे और तहसील दफ्तर का घेराव कर दिया. शनिवार को शासकीय उचित मूल्य के सेल्समैन पर मिट्टीतेल में जला ऑयल मिलाकर बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. इसका विरोध सरपंच सहित गांव के लोगों ने किया. राजनीति रसूखदार सेल्समैन ने मामले में उल्टे ग्रामवसियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का आरोप लगा दिया. पुलिस ने धारा 151 के तहत तहसीलदार कोर्ट में पेश किया जहां तहसीलदार ने तीनों को जेल भेज दिया.
आक्रोशित ग्रामीण
इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों थाने पहुंचे वहीं तहसील दफ्तर का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई और तहसीलदार के फैसले को राजनीतिक दबाव बताया. ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण सेल्समैन जबरन आरोप लगा रहा है. ग्रामीणों ने रविवार को थाने के घेराव की बात कही है.