ETV Bharat / state

बेमेतरा: वत्सला फाउंडेशन के चाइल्ड रिलीव कार्यक्रम का हुआ समापन - छत्तीसगढ़ न्यूज

वत्सला संस्था ने अपने कार्यालय में 28 दिन से चल रहे कोरोना सेवा कार्य का शनिवार को समापन समारोह रखा था, इसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यक्रम में कोरोना चाइल्ड रिलीफ पोस्टर का विमोचन किया.

Vatsala Foundation Child Relief Program ending today in bemetara
वत्सला फाउंडेशन के चाइल्ड रिलीव कार्यक्रम का हुआ समापन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:00 PM IST

बेमेतरा: वत्सला संस्था ने अपने कार्यालय में कोरोना के संबंधित गाइडलाइंस का पालन करते हुए 28 दिन से चल रहे कोरोना सेवा कार्य का शनिवार को समापन कर दिया. इस दौरान संस्था ने एक समापन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भा शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनिहोंने कोरोना चाइल्ड रिलीफ पोस्टर का विमोचन किया.

वत्सला फाउंडेशन के चाइल्ड रिलीव कार्यक्रम का हुआ समापन

कार्यक्रम में शहर की सभी गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, फल और पौष्टिक आहार दिया गया. इसके साथ ही किशोरियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया. वहीं 3 से 7 साल तक के उपस्थित सभी बच्चों को अतिथियों के हाथों कपड़े दिए गए.

सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए दी बधाई

इस दौरान विधायक, अतिथि, सेवा प्राप्त हितग्राही और आम नागरिकों ने वत्सला फाउंडेशन की कोरोना महामारी की प्रतिकूल परिस्थितियों से ऊपर उठकर 'कोरोना चाइल्ड रिलीफ' जैसी प्रवासी राहत मिशन की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए बधाइयां दी.

पढ़ें:CGPSC: कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली नौकरियां, यहां कर सकते हैं आवेदन

विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि नगर में वत्सला ग्रुप शुरू से ही लगातार सेवा कार्य करते आई है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार किट बांटा जा रहा है. वहीं किशोरियों को स्वच्छता संबंधी जागरूकता के बारे में जानकारी दी जाती है. समय-समय पर नगर में अन्य समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं. सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि नाम से ही स्पष्ट है वत्सला यानी वात्सल्य करने वाली संस्था जो हमेशा गर्भवती माताओं और किशोरियों को साकारात्मक लाभ पहुंचा रही है.

बेमेतरा: वत्सला संस्था ने अपने कार्यालय में कोरोना के संबंधित गाइडलाइंस का पालन करते हुए 28 दिन से चल रहे कोरोना सेवा कार्य का शनिवार को समापन कर दिया. इस दौरान संस्था ने एक समापन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भा शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनिहोंने कोरोना चाइल्ड रिलीफ पोस्टर का विमोचन किया.

वत्सला फाउंडेशन के चाइल्ड रिलीव कार्यक्रम का हुआ समापन

कार्यक्रम में शहर की सभी गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, फल और पौष्टिक आहार दिया गया. इसके साथ ही किशोरियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया. वहीं 3 से 7 साल तक के उपस्थित सभी बच्चों को अतिथियों के हाथों कपड़े दिए गए.

सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए दी बधाई

इस दौरान विधायक, अतिथि, सेवा प्राप्त हितग्राही और आम नागरिकों ने वत्सला फाउंडेशन की कोरोना महामारी की प्रतिकूल परिस्थितियों से ऊपर उठकर 'कोरोना चाइल्ड रिलीफ' जैसी प्रवासी राहत मिशन की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए बधाइयां दी.

पढ़ें:CGPSC: कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली नौकरियां, यहां कर सकते हैं आवेदन

विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि नगर में वत्सला ग्रुप शुरू से ही लगातार सेवा कार्य करते आई है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार किट बांटा जा रहा है. वहीं किशोरियों को स्वच्छता संबंधी जागरूकता के बारे में जानकारी दी जाती है. समय-समय पर नगर में अन्य समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं. सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि नाम से ही स्पष्ट है वत्सला यानी वात्सल्य करने वाली संस्था जो हमेशा गर्भवती माताओं और किशोरियों को साकारात्मक लाभ पहुंचा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.