बेमेतराः ग्राम पंचायत भुरकी से अलग होकर नई ग्राम पंचायत बनी सिरवाबांधा में ग्रामीणों ने एक अच्छी पहल की है. लोकतंत्र में एक मिसाल कायम की है. ग्रामीणों ने गांव में एकता का परिचय देते हुए 28 साल की रंजीता जांगड़े को निर्विरोध सरपंच चुना है. साथ ही ग्राम पंचायत के सभी पंचों का भी निर्विरोध चुनाव किया गया.
बता दें कि ग्राम सिरवाबांधा में 10 वार्ड हैं, जिसके 10 पंच भी निर्विरोध रूप से चुने गए हैं. रविवार को ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पहुंचकर जांगड़े को गुलाल लगाया और बधाई दी. ग्राम सिरवाबांधा की जनसंख्या लगभग 1200 है और गांव में 617 मतदाता हैं.
साथ में नामांकन दाखिल करने पहुंचे ग्रामीण
सिरवाबांधा में निर्विरोध रूप से सरपंच पद की उम्मीदवार जांगड़े के साथ नामांकन जमा करने ग्रामीण बड़ी संख्या में जनपद पंचायत पहुंचे. साथ ही गांव के 10 निर्विरोध रूप से चयनित पांचों का भी नामांकन भरा गया.
आपसी एकता बनाए रखने के लिए निर्विरोध चुनाव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आपसी एकता बनाए रखने और चुनाव में पैसों के फिजूलखर्ची रोकने के लिए यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि चुनाव से आपसी मतभेद और खींचतान बढ़ती है, जिससे गांव का विकास रुक जाता है. ग्रामीणों में आपसी मतभेद न हो और गांव में विकास कार्य सुचारू रुप से हो सके. इसके लिए सरपंच और पंचों का निर्विरोध चुनाव किया गया है.