ETV Bharat / state

बेमेतरा में 31 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, आरोपी मौके से फरार - Illegal transport of cattle in Bemetra

बेमेतरा में 31 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त किया गया है. जिन्हें अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद मवेशी तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है.

Truck with 31 cattle seized in Bemetra
बेमेतरा में 31 मवेशियो से भरी ट्रक जब्त
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:11 AM IST

बेमेतरा: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जा रहे 31 मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया. जिसमें से दो मवेशी मृत पाए गए हैं. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

सिटी कोतवाली पुलिस को रात 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लॉकडाउन के दौरान मवेशियों की तस्करी की जा रही है. मवेशियों से भरा ट्रक बेमेतरा होते हुए महाराष्ट्र के राउरपुर के लिए रवाना हुआ है. जिसके बाद SDOP राजीव शर्मा की अगुआई में टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी रमेश कोशले वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को ट्रक से 31 मवेशी मिले, जिसमें से 2 मर चुके थे.

ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की

सिटी कोतवाली पुलिस ने 29 मवेशियों की कुल कीमत 1 लाख 53 हजार आंकी है, साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है. आरोपी रमेश कोशले के खिलाफ पशु परिवहन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

पैदल मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार

पहले भी लॉकडाउन में पशु तस्करी के मामले आए थे सामने

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी पशुओं की अवैध तस्करी के मामले सामने आए थे. जिसमें पुलिस ने कई मामलों में छापेमार कार्रवाई की थी और इसमें उसे सफलता भी हासिल हुई थी. अब एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान मवेशी तस्करी का ये केस आया है. जिसमें 31 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. इससे पहले देवरबीजा में मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. बेमेतरा जिले में मवेशी तस्कर लगातार सक्रिय हैं, जो महाराष्ट्र से सीधा कनेक्शन रखते हैं. इनका बड़े व्यापारियों से संबंध है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आवारा मवेशियों को पैसे के लालच में कत्लखाने में बेच देने की भी कई घटनाएं शामिल आई हैं.

बेमेतरा: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जा रहे 31 मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया. जिसमें से दो मवेशी मृत पाए गए हैं. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

सिटी कोतवाली पुलिस को रात 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लॉकडाउन के दौरान मवेशियों की तस्करी की जा रही है. मवेशियों से भरा ट्रक बेमेतरा होते हुए महाराष्ट्र के राउरपुर के लिए रवाना हुआ है. जिसके बाद SDOP राजीव शर्मा की अगुआई में टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी रमेश कोशले वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को ट्रक से 31 मवेशी मिले, जिसमें से 2 मर चुके थे.

ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की

सिटी कोतवाली पुलिस ने 29 मवेशियों की कुल कीमत 1 लाख 53 हजार आंकी है, साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है. आरोपी रमेश कोशले के खिलाफ पशु परिवहन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

पैदल मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार

पहले भी लॉकडाउन में पशु तस्करी के मामले आए थे सामने

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी पशुओं की अवैध तस्करी के मामले सामने आए थे. जिसमें पुलिस ने कई मामलों में छापेमार कार्रवाई की थी और इसमें उसे सफलता भी हासिल हुई थी. अब एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान मवेशी तस्करी का ये केस आया है. जिसमें 31 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. इससे पहले देवरबीजा में मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. बेमेतरा जिले में मवेशी तस्कर लगातार सक्रिय हैं, जो महाराष्ट्र से सीधा कनेक्शन रखते हैं. इनका बड़े व्यापारियों से संबंध है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आवारा मवेशियों को पैसे के लालच में कत्लखाने में बेच देने की भी कई घटनाएं शामिल आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.