बेमेतरा: बेमेतरा-दुर्ग सड़क पर देवकर के पास शुक्रवार शाम को ट्रक-पिकअप की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे पिकअप चालक और हेल्पर बाल-बाल बच गए. हादसे में पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह चिपट गया. जिससे पिकअप चालक उसमें फंस गया. घायल चालक को निकालने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोग मशक्कत करते रहे. घंटों बाद चालक को पिकअप से बाहर निकाला गया. चालक के इलाज के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया.
ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और पिकअप आपस मे चिपक गए. जिससे पिकअप ड्राइवर सीट में ही फंस गया. जिसे लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है.घटना में पिकप वाहन चालक और हेल्पर बाल-बाल बच गए. देवकर पुलिस चौकी पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जिसका पता लगाया जा रहा है.
मुक्तिधाम में गुजर-बसर करने वाली महिला को इलाज के बाद मिलेगा आशियाना
जेसीबी और कटर मशीन से ट्रक-पिकअप को किया अलग
घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे. जहां जेसीबी की सहायता से कटर मशीन से काटकर पिअकप और ट्रक को अलग-अलग किया. लोगों की मदद से ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार दोनो वाहन तेज रफ्तार से आ रहे थे जो नियंत्रण खो बैठे और आपस मे टकरा गए. पिकअप चालक बेमेतरा के सिंघौरी का निवासी है जो दुर्ग से तेल लेकर बेमेतरा जा रहा था. वहीं पुलिस ने ट्रक जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है.