बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर शासन प्रशासन चिंतित है.लिहाजा हर जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के बेसिक स्कूल खेल मैदान में सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें यातायात के जागरूकता के मद्देनजर मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया.इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू,कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी भावना गुप्ता शामिल हुईं.
यातायात मैराथन दौड़ कार्यक्रम बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान से भगवान परशुराम चौक,माता कर्मा चौक होते हुए स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम पहुंची. जहां बेमेतरा पुलिस ने त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9479255622 जारी किया. जिससे सड़क पर हो रही गतिविधियों को लोग सीधा पुलिस से साझा कर सके.वहीं कार्यक्रम के दौरान इंडोर स्टेडियम में ट्रेनरों ने जुंबा डांस का आयोजन किया था.जिसमें मुख्य अतिथि, अधिकारी और बच्चों ने हिस्सा लिया. मैराथन में प्रथम द्वितीय आने वाले बच्चों को विधायक दिपेश साहू ने सम्मानित किया है.
कार्यक्रम की हुई सराहना : बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को लेकर बेमेतरा जिला प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में विधायक और स्कूली बच्चे शामिल हुए हैं. आशा है कि इस तरीके के कार्यक्रम से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी.
'' राज्य शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है. जिसमें त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिससे लोग पुलिस की त्रिनेत्र बन सके और सड़क पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा सके.''भावना गुप्ता,एसपी
यातायात के प्रति लोगों को किया जागरुक : आपको बता दें कि यातायात कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है जनता को सड़क नियमों के बारे में जानकारी देना है.साथ ही साथ यातायात नियमों के बारे में समाज के हर वर्ग को जानकारी देना है.साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर लोगों के लिए जारी किया है.ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को रोका जा सके.