ETV Bharat / state

खड़ी बस में जा भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत - truck driver

परपोड़ी धमधा के मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Tragic road accident in Parpodi two died on the spot
सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:50 PM IST

बेमेतरा: नगर पंचायत परपोड़ी धमधा के मुख्य मार्ग पर गाड़ाडीह के पास बीती रात बाइक सवार ने खड़ी बस को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गिरजा शंकर निषाद नवनिर्वाचित सरपंच का पुत्र था दूसरा संतु निषाद सरपंच का रिश्तेदार था.

शव को भेजा पोस्टमोर्टम के लिए
परपोड़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए साजा भेज दिया है. जहां पीएम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं दोनों युवकों के घर में शोक का मातम छाया है.

ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
ट्रक चालक की ओर से ट्रक को लापरवाही से रोड किनारे खड़ा किया गया जिसे बाइक चालक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

बेमेतरा: नगर पंचायत परपोड़ी धमधा के मुख्य मार्ग पर गाड़ाडीह के पास बीती रात बाइक सवार ने खड़ी बस को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गिरजा शंकर निषाद नवनिर्वाचित सरपंच का पुत्र था दूसरा संतु निषाद सरपंच का रिश्तेदार था.

शव को भेजा पोस्टमोर्टम के लिए
परपोड़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए साजा भेज दिया है. जहां पीएम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं दोनों युवकों के घर में शोक का मातम छाया है.

ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
ट्रक चालक की ओर से ट्रक को लापरवाही से रोड किनारे खड़ा किया गया जिसे बाइक चालक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

Intro:बेमेतरा जिला सडक दुर्घटना में नंबर वन में हैं रोज.कही ना.कही सडक दुर्घटना हो.रहा .है.और किसी ना किसी का मौत होता.है बेमेतरा यातायात पुलिस का लचर व्यवस्था बेमेतरा.मुख्यालय से.तेज.रफ्तार में निकलती.है गाडीयाBody:आप को.बता.दे.कि. ऐसा.ही.सडक दुर्घटना मे दो.युवको का मौत हो गया.है
नगर पंचायत परपोड़ी धमधा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत गाड़ा डीह के पास बीते रात बाइक सवार ने खड़ी बस को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे कि बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक गिरजा शंकर निषाद नवनिर्वाचित सरपंच बृजलाल निषाद ग्राम पंचायत बुंदेली का पुत्र व दूसरा संतु निषाद सरपंच का रिश्तेदार है ।बताया.जा.रहा है दोनों युवक गातापार से पेट्रोल डाला कर आ रहे थे

थाना परपोड़ी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए
साजा भेजा.गया जहा पीएम के बाद शव.को.परिजनों को.सौप दिया गया है दोनों युवकों के परिजनों के परिवार मे शोक का मातम छाया हैConclusion:आरोपी वाहनजय भोले दुर्ग कंपनीकि .बस.क्र.-सीजी.-07,ई.-1986 का चालक द्वारा लापरवाही पुर्वक वाहन को रोड किनारे खड़ी कर देने से मृतक मो.सा. सी.जी.25 ई 5419 चालक संतूराम निषाद व गिरजाशंकर निषाद का टकराकर घटना.स्थल पर.ही.तत्काल मौत.हो गया. धारा 283,304-ए भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.