बेमेतराः नगर में शुक्रवार की शाम को कबीर कुटी के पास अज्ञात शिशु मिला है, जिसे नगर के समाजसेवियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल शिशु की हालात सामान्य है.
बताया जाता है कि शाम 7 बजे एक नगरवासी को कबीर कुटी के पास शिशु मिला. उसने नगरवासी साहिल रिजवी को मामले की जानकारी दी फिर रिजवी ने इसकी सूचना समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी और सिटी कोतवाली थाने को दी.
शिशु को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती किया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक शिशु का जन्म तीन-चार दिन पूर्व हुआ है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.