ETV Bharat / state

बेमेतरा: शिवनाथ नदी में नहाने गए तीन युवक बहे, एक की मौत, दूसरा तैरकर बाहर निकला - छत्तीसगढ़ न्यूज

बेमेतरा के अमोरा घाट में नहाने गए 3 युवक शिवनाथ नदी में बह गए. एक युवक तो तैरकर नदी किनारे आने में सफल रहा, जबकी दो लोग बह गए.

Three youths drowned in Shivnath river
नदी में बहे तीन युवक
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:14 PM IST

बेमेतरा : अमोरा घाट के एनीकट में नहाने गए तीन दोस्त शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक युवक तो तैर कर बाहर आ गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई. तीसरे की तलाश जारी है. एक का शव बरामद कर लिया गया है. बेमेतरा पुलिस और गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

Three youths drowned in Shivnath river
अमोरा घाट एनीकट

बेमेतरा के रहने वाले 3 दोस्त अमोरा घाट नहाने गए थे. एनीकट में तेज बहाव और नदी में ज्यादा पानी होने के कारण तीनों दोस्त बह गए, जिसमें से एक युवक तो जैसे-तैसे तैरकर नदी किनारे आ गया. लेकिन बाकी दो ऐसा न कर सके. दूसरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है और लापता युवक के तलाश में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार 2 युवक बेमेतरा और 1 उमरिया गांव का रहने वाला है. बेमेतरा निवासी अनीश तिवारी तो तैरकर बाहर आ गया, लेकिन प्रशांत दुबे की मौत हो गई. तीसरे युवक सतीश पांडेय की तलाश जारी है.

पढ़ें-सूरजपुर: 3 दिन से नदी में लापता शख्स का शव बरामद

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में लोगों के बहने की ये पहली घटना नहीं है. पहले भी अमोरा घाट में बहने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद भी जिले के लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और न ही यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं.

बेमेतरा : अमोरा घाट के एनीकट में नहाने गए तीन दोस्त शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक युवक तो तैर कर बाहर आ गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई. तीसरे की तलाश जारी है. एक का शव बरामद कर लिया गया है. बेमेतरा पुलिस और गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

Three youths drowned in Shivnath river
अमोरा घाट एनीकट

बेमेतरा के रहने वाले 3 दोस्त अमोरा घाट नहाने गए थे. एनीकट में तेज बहाव और नदी में ज्यादा पानी होने के कारण तीनों दोस्त बह गए, जिसमें से एक युवक तो जैसे-तैसे तैरकर नदी किनारे आ गया. लेकिन बाकी दो ऐसा न कर सके. दूसरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है और लापता युवक के तलाश में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार 2 युवक बेमेतरा और 1 उमरिया गांव का रहने वाला है. बेमेतरा निवासी अनीश तिवारी तो तैरकर बाहर आ गया, लेकिन प्रशांत दुबे की मौत हो गई. तीसरे युवक सतीश पांडेय की तलाश जारी है.

पढ़ें-सूरजपुर: 3 दिन से नदी में लापता शख्स का शव बरामद

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में लोगों के बहने की ये पहली घटना नहीं है. पहले भी अमोरा घाट में बहने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद भी जिले के लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और न ही यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.