बेमेतरा: पुलिस की ओर से जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावे करने के बाद भी क्राइम का ग्राफ घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. शहर में अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट और उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धर के बैठी है. जानकारी के मुताबिक एक निजी ज्वेलर्स से 3 महिलाओं ने सोने के जेवरात पार कर दिए, इन जेवरातों की कीमत तकरीबन 4 लाख 50 हजार रुपए है.
दरअसल, नगर पंचायत देवकर के मुख्य मार्ग पर संचालित एक निजी ज्वेलर्स मे शाम को ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं ने करीब 110 ग्राम सोने की जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो गई. ज्वेलर्स के संचालक सुरेश जैन बोरा ने बताया कि 'वह खाना खाने घर पर गए हुए थे. जब घर से दुकान आया, तो घटना की जानकारी हुई. जब दराज खोला, तो सोने का समान वाला डिब्बा गायब था. जब CCTV फुटेज देखा गया तब पता चला कि तीन महिलाओं ने उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है'.
तफ्तीश में जुटी देवकर पुलिस
मामले की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी, राजीव शर्मा एसडीओपी समेत उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जो वारदात की जानकारी लेकर तीनों महिलाओं की पतासाजी में जुट गए हैं. बता दें कि बीते दिन भी कुछ महिलाओं ने इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें तकरीबन 50 हजार की उठाईगिरी हुई थी, लेकिन पुलिस अभी तक उनको पकड़ने में नाकामयाब रही है.