बेमेतरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी चोर चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. बेमेतरा जिले के निनवा प्राथमिक शाला में चोरी की वारदात हुई है, यहां स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई के लिए लगे LED समेत पूरे सिस्टम को लेकर आरोपी फरार हो गए.
छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से पहली क्लास से लेकर पांचवीं तक के छात्र-छात्रों को मध्याह्न भोजन का चावल वितरण करने के आदेश पर 3 से 4 अप्रैल को चावल वितरण करने के बाद करीब 2 बजे स्कूल में ताला लगाकर प्रधानपाठक और अन्य स्टाफ अपने घर चले गए. इस बीच 9 अप्रैल की रात 8 बजे गांव के कोटवार चरण दास मानिकपुरी ने प्रधानपाठक को फोन कर बताया कि प्राथमिक शाला के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद 10 अप्रैल की सुबह 9 बजे प्रधानपाठक नारायण कश्यप समेत अन्य स्टाफ स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि LED टीवी समेत पूरा सिस्टम चोरी हो गया है. पूरे सामान की कीमत करीब 25 हजार तक आंकी जा रही है. चोरों ने स्कूल की अलमारी में रखे सामान को भी बाहर फेंक दिया. फिलहाल प्रधानपाठक ने बेमेतरा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है.