बेमेतरा: साजा में सोना-चांदी की दुकान में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रकाश पारधी और कोटहा गौरिहा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं.
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि रमेश कुमार सोनी के ज्वेलरी दुकान में बीते दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. आरोपियों ने दुकान से 10 हजार रुपये की सोने की पत्ती, 8 हजार रुपये की करधन और 2000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से बरामद किए गए जेवरात की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये सामान किया गया बरामद
साजा में चोरी के अलावा राजनांदगांव के गंडई थाना में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों के पास से राजनांदगांव के चोरी हुए गहने भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी प्रकाश पारधी के पास से 3 ग्राम सोने की खूंटी वजन, 8 पीस बच्चे का करधन, 30 ग्राम 3 जोड़ी लच्छा, 100 ग्राम बच्चों की करधन, चांदी के पायल, चांदी का चूड़ा, चांदी की ताबीज सहित सोने चांदी के जेवरात और आभूषण बरामद किए हैं.