बेमेतरा: गंजपारा में पुलिस ने व्यापारी संजय जैन के घर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख 24 हजार रुपए नकद बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम लाला देवार बताया जा रहा है.
22 जनवरी को वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले संजय जैन और उनके पड़ोसी नंदिता जोगलेकर के घर में आरोपी लाला देवार और उसके साथी प्रदीप तिवारी ने चोरी की थी. चोरी के वक्त संजय जैन के घर पर कोई नहीं था. संजय जैन ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
दो घर में की चोरी
पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर लाला देवार को रायपुर के खमतराई से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि 'उसने संजय जैन के साथ-साथ नंदिता जोगलेकर के घर से भी 1500 रुपये की चोरी की है'.