बिलासपुर : सीमावृद्धि के अंतर्गत सकरी क्षेत्र को निगम के अंतर्गत लाने के खिलाफ तखतपुर की कांग्रेसी विधायक रश्मि सिंह ने खुलकर विरोध किया था.
JCC(j)सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा था कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को निगम के अंतर्गत लाने से स्थानीय रहवासियों को फायदा नहीं होगा .
पढ़ें : सीएम ने किया सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान का शुभारंभ, दी ये सौगात
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्पष्ट कहा कि ऐसे लोग जो सीमावृद्धि का विरोध कर रहे हैं वो कांग्रेसी नहीं हो सकते । गृहमंत्री ने अपने ही पार्टी के लोगों को एक तरह से चेतावनी दी है । गृहमंत्री ने कहा कि सीमावृद्धि छोटे छोटे क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक है इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है.