ETV Bharat / state

बेमेतरा: खेत में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालातों में बरामद

बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर भेड़नी सावतपुर के पास खेत में लावारिस हालत में 3 से 4 दिन पुराना शव बरामद हुआ है. वोटर आईडी कार्ड के सहारे पुलिस परिजनों का पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:21 PM IST

suspicious condition dead body of unidentified young man
खेत में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालातों में बरामद

बेमेतरा: बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर भेड़नी गांव के खेत से बुधवार देर शाम अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखा था. मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया. जांच के दौरान मृतक के कपड़े, शव की कुछ दूरी पर उसकी फोटो और वोटर आईडी कार्ड मिला. जिसके आधार पर पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में कर रही है. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आखिर मृतक कौन है और कहां से है.

खेत में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालातों में बरामद

शव को लावारिश हालातों में बरामद किया गया है. गांव के कोटवार की सूचना पर एडिशनल एसपी विमल बैस, SDOP राजीव शर्मा और टीआई राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि शव युवक का है. 3 से 4 दिन पुराना शव है. बरामद वोटर आईडी कार्ड के सहारे उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

बलरामपुरः झाड़ियों में मिला आरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वोटर आईडी कार्ड से मिली जानकारी

हालांकि जो वोटर आईडी कार्ड मिला है उसके मुताबिक मृतक मुंगेली जिले के देवरी ग्राम का है. शव पुराना हो चुका है इस लिहाज से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही है. फिलहाल पहचान पत्र के आधार पर मुंगेली जिले में मृतक के परिजनों को जानकारी दी जाएगी. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बेमेतरा: बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर भेड़नी गांव के खेत से बुधवार देर शाम अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखा था. मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया. जांच के दौरान मृतक के कपड़े, शव की कुछ दूरी पर उसकी फोटो और वोटर आईडी कार्ड मिला. जिसके आधार पर पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में कर रही है. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आखिर मृतक कौन है और कहां से है.

खेत में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालातों में बरामद

शव को लावारिश हालातों में बरामद किया गया है. गांव के कोटवार की सूचना पर एडिशनल एसपी विमल बैस, SDOP राजीव शर्मा और टीआई राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि शव युवक का है. 3 से 4 दिन पुराना शव है. बरामद वोटर आईडी कार्ड के सहारे उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

बलरामपुरः झाड़ियों में मिला आरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वोटर आईडी कार्ड से मिली जानकारी

हालांकि जो वोटर आईडी कार्ड मिला है उसके मुताबिक मृतक मुंगेली जिले के देवरी ग्राम का है. शव पुराना हो चुका है इस लिहाज से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही है. फिलहाल पहचान पत्र के आधार पर मुंगेली जिले में मृतक के परिजनों को जानकारी दी जाएगी. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.