बेमेतरा: बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री में आग की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई. मृतका कक्षा 12 वीं की छात्रा बताई जा रही है. घटना शनिवार शाम की है. थानखम्हरिया पुलिस जांच जुट गई है.
यह भी पढ़ें: वृद्ध महिला की बिलासपुर में मिली लाश, हिरासत में बेटा
जानें पूरी घटना: थानखम्हरिया पुलिस के मुताबिक, शौचालय के पास ही रखे पैरावट में आग लग जाने पर झुलसने से एक छात्रा की मौत हुई है. छात्रा का नाम खिलेश्वरी यादव (18) अपने घर के खलिहान में बने शौचालय में शौच करने गई थी. इसी दौरान अज्ञात करणों से पैरावट में आग लग गई. आग से बचने के लिए छात्रा शौचालय से निकल रही थी कि ऊपर रखी लकड़ी युवती के ऊपर गिर गई. इससे आग में बुरी तरह झुलसने से छात्रा की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा: शनिवार को ही बारहवीं परीक्षा का परिणाम आया है. जिसमें मृतका खिलेश्वरी उत्तीर्ण थी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए साजा अस्पताल भेजा गया था. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी अंजोरदास ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.