बेमेतरा: प्रदेश सरकार के नए OPD नियम के विरोध में उतरे डॉक्टर्स ने प्रदेशव्यापी ओपीडी बहिष्कार के बाद शुक्रवार को ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है. जिला अस्पताल के अलावा शासकीय अस्पताल में पदस्थ 17 डॉक्टर ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वॉइन की ली है.
बता दें कि जिलेभर के शासकीय अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर्स ने दो पाली में ओपीडी समेत अपने 10 मांगों को लेकर 13 जनवरी के बाद से OPD का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए थे, जिससे जिला अस्पताल में OPD सेवा और स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी सेवा बदहाल हो गई थी.
इसके बाद सिविल सर्जन SK पाल और सिविल सर्जन सतीश शर्मा ने नोटिस जारी किया था, लेकिन डॉक्टर नहीं लौटे. कलेक्टर ने गुरुवार को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के निर्देश दिए थे.