बेमेतरा: बेमेतरा जिला में कुत्तों का आतंक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले 8 महीने में बेमेतरा जिले के 2300 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. बेमेतरा जिले के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन कुत्तों की दहशत को रोकने कोई भी कारगर उपाय करते नजर नहीं आ रहे हैं.
बेमेतरा में आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे: नगरवासियों का कहना है कि कुत्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बेमेतरा में आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे हैं. इनकी संख्या में नियंत्रण के लिए जिम्मेदारों के पास कोई भी कारगर उपाय नहीं है. यही वजह है कि यह कुत्ते लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कुत्तों की दहशत से बेमेतरा जिला कार्यालय भी अछूता नहीं है. यहां दिन रात आवारा कुत्तों का डेरा रहता है.
Viral Video : नगर निगम की टीम से बचने के लिए पहली मंजली से नीचे कूदी गाय, मौत
क्या रैबीज इंजेक्शन का है इंतजाम: बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि ''जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक 2300 लोगों को जिले में कुत्तों ने शिकार बनाया है. इन सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है. 1600 रैबीज इंजेक्शन अब भी अस्पताल में उपलब्ध हैं.'' सीएमएचओ का यह भी कहना है कि कुत्तों के कटने से इस साल अब तक कोई मौत नहीं हुई है.