बेमेतरा: नगर पालिका परिषद में फायर ब्रिगेड की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ने लगी है. नगर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद और समाज सेविका नीतू कोठारी ने कलेक्टर शिवअनन्त तायल को फायर ब्रिगेड को सिटी कोतवाली और नगर पालिका में रखने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
समाजसेवी नीतू कोठारी का कहना है कि 2 दिनों से अलग-अलग स्थानों में आगजनी की घटना सामने आई है. दिन में समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने के कारण लाखों की हानि हुई है. फायर ब्रिगेड को कॉल करने के 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचती है, जिससे आमजनों में भारी आक्रोश है. इसलिए फायर ब्रिगेड को नगर में सिटी कोतवाली या नगरपालिका में रखने की मांग की.
विधायक आशीष छाबड़ा के ऑफिस में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक
2 दिनों में हुई 2 आगजनी की घटना
बता दें कि नगर में विगत 2 दिनों से दो आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें पहली घटना धान की पराली लेकर जा रहे ट्रैक्टर में शॉर्ट-शर्किट की वजह से आगजनी हो गई, जिससे पलारी जलकर खाक हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से ट्रैक्टर बेसिक मैदान में ले जाया गया. जहां आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरा मामला रविवार शाम का है. जब विधायक नगर के बीचों-बीच स्थित दफ्तर में शॉर्ट शर्किट से आगजनी हुई थी, जिसमें लाखो का नुकसान हुआ है.
थाने में फायर ब्रिगेड रखने लंबे समय से है मांग
अभी बेमेतरा नगर पालिका, नगर पंचायत नवागढ़, साजा, बेरला, परपोडी, देवकर में फायर ब्रिगेड की सुविधा है, लेकिन जिला मुख्यालय सहित थानों में फायर ब्रिगेड की मांग लंबे समय से की जा रही है, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. वहीं लंबे समय से आगजनी से समय तत्काल फायर सुविधा नहीं मिलने पर लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.