बेमेतरा: जिले में तेज गर्मी के साथ ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गयी है. मंगलवार को जिले के नावागढ़ ब्लॉक के लिटीपुर और बेमेतरा ब्लॉक के बेरा में आगजनी की घटनाएं सामने आई है. गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई है. जिससे किसानों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
60 एकड़ गेहूं की फसल खाक
पहली घटना बेरा कन्हेरा खार की है. जहां शार्ट शर्किट से 60 एकड़ में गेहूं की फसल में आगजनी हो गयी. इससे गेहूं की पूरी खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. आगजनी हो जाने से होली के बाद गेहूं फसल की कटाई की आस में बैठे किसानों को निराशा के साथ ही लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है.
![sixty-acres-of-wheat-crop-burnt-due-to-fire-in-bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-05-arson-incident-bmt-rtu-cg10007_30032021232144_3003f_1617126704_627.jpg)
धान के पैरावट में आग
दूसरी घटना नवागढ़ ब्लॉक के लिटीपुर गांव की है. जहां अचानक हुई आगजनी से सैकड़ों एकड़ धान के पैरावट में आग लग गई. जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ. लिटीपुर में हुई आगजनी में 5 किसानों की सैकड़ों एकड़ का धान पैरावट जलकर खाक हो गया.
![sixty-acres-of-wheat-crop-burnt-due-to-fire-in-bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-05-arson-incident-bmt-rtu-cg10007_30032021232144_3003f_1617126704_486.jpg)
बेरा कन्हेरा खार में शॉर्ट शर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने की सूचना मिलते ही किसान अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद किसानों और टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
![sixty-acres-of-wheat-crop-burnt-due-to-fire-in-bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-05-arson-incident-bmt-rtu-cg10007_30032021232144_3003f_1617126704_466.jpg)
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लू जैसे हालात
बेमेतरा जिले में पिछले 3 दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी इस समय बेमेतरा में पड़ रही है. मंगलवार को जिले में 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तेज धूप के साथ लू के थपेड़े चलने शुरू हो गए हैं. जिससे जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है. गर्मी शुरू होने से ही बिजली-पानी की समस्या अब शुरू हो गई है. इसके साथ ही आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई है.