बेमेतरा: प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्ट्री फीस में किए गए इजाफे का असर इन दिनों रजिस्ट्री कार्यालयों में दिखाई दे रहा है. पिछले 15 दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सरकार की नई नीति के मुताबिक प्रति एक लाख की रजिस्ट्री पर 4 हजार रुपए लिए जा रहे हैं. पहले एक लाख की रजिस्ट्री पर 800 रुपए की फीस ली जाती थी. अब 4 गुना बढ़े फीस के कारण लोग रजिस्ट्री कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कामकाज पूरे तरीके से ठप पड़ा हुआ है. स्टांप वेंडर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटो कॉपी दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
'नहीं हुई है रजिस्ट्री फीस कम'
नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा की मुख्यमंत्री जी विकास का जो ढिंढोरा पीट रहे हैं, भूमि रजिस्ट्री फीस कम करने की बात कर रहे हैं, वो सब सपना है, दिखावा है. रजिस्ट्री फीस बढ़ने के कारण किसानों के जेब पर बोझ बढ़ गया है.