बेमेतरा: नगर के वार्ड क्रमांक 18 में शॉर्ट शर्किट की वजह से बिजली की केबल में आग लग गई. जिसकी वजह से घंटों बिजली गुल रही और लोग परेशान होते रहे. दरअसल शनिवार की दोपहर आंधी तूफान के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 18 के बिजली पोल की केबल में अचानक आग लग गई, जिससे करीब 4 घंटे बिजली सप्लाई ठप हो गई. वार्ड वासियों ने बिजली ऑफिस में इसकी सूचना दी. जिसके बाद केबल तार सुधार कर बिजली व्यवस्था बहाल की गई.
जिले में रोज शाम बदल रहे मौसम से आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है. इसके साथ ही पिछले 2 दिनों से आकाशीय बिजली गिरने के मामले भी सामने आए हैं. वहीं बारिश की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर और खंभे में आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे बिजली के तार में शर्ट सर्किट होने लगा है. हाल ही में इससे पहले धनगांव के बिजली ट्रांसफार्मर के केबल में आग लग गई थी.
पढ़े:जजावल में कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण, कहा- 'धरती पर उतरे साक्षात भगवान'
बेमौसम बारिश की वजह से आए दिन शार्ट सर्किट की घटना होती रहती है. इसका कारण आंधी तूफान भी हो सकता है. या फिर गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर पर पड़ने वाला लोड भी इसका कारण हो सकता है. बहरहाल गर्मी के दिनों में बिजली के खंभो या ट्रांसफार्मर में आग लगना आम बात हो गई है.