बेमेतरा: जिले में धान खरीदी पर छाए संकट के बादल छंटते नजर नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को बारिश के कारण 91 में से 88 केंद्रों में धान खरीदी बंद रही. जिसके चलते तीन केंद्रों में ही खरीदी हुई. जिले में बारदाना की कमी है, वहीं दो केंद्र में ज्यादा स्टॉक होने से खरीदी बंद है. ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में 1 दिसंबर से जारी धान खरीदी पर अब संकट नजर आने लगा है. इससे 15 फरवरी तक खरीदी पूरा करने का लक्ष्य मुश्किल नजर आ रहा है. जिले में पंजीकृत किसानों के मुकाबले 28 फीसदी किसानों ने अपना उपज बेचा है. अभी भी जिले का 72 फीसदी धान बिकना बाकी है.
अब तक 13 लाख क्विंटल धान खरीदी
जिले में अब तक 13 लाख 95 हजार 819 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. जिसमें 85 हजार 452 क्विंटल धान मोटा, 6 लाख 51 हजार 61 क्विंटल धान महामाया, 27 लाख 31 हजार 55 क्विंटल धान पतला, 204 क्विंटल धान एचएमसी, 970 क्विंटल धान आईआर किस्म का है.
प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
धान खरीदी को लेकर अब किसानों के साथ-साथ सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों और सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से जाकर मिला और जल्द परिवहन करने की मांग की. वहीं देरी से शुरू हुई धान खरीदी में अब बारिश बाधा बन रही है. इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है. पूर्व जिला सहकारी अध्यक्ष विकास दीवान ने बताया कि धान खरीदी में सरकार की नाकामी सामने आ रही है.