बेमेतरा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 31 मार्च तक धारा 144 प्रभावशील करने की घोषणा की है. कलेक्टर ने अनिवार्य दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति, संस्था और संगठन कोरोना वायरस को लेकर गलत संदेश का प्रसारण करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार फल, सब्जी, मेडिकल सेवाएं, एटीएम, मीडिया संस्थाएं, राशन, दूध और टेलीफोन, इंटरनेट को बंद नहीं किया जाएगा. इसके आलावा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.