बेमेतरा : देवरबीजा पुलिस चौकी का निरीक्षण करने SDOP राजीव शर्मा और टीआई राजेश मिश्रा देवरबीजा पहुंचे. उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बाजू में बने नवीन पंचायत भवन जिसमें अभी अस्थाई रूप से चौकी चल रही है, उसका निरीक्षण किया.
देवरबीजा पुलिस चौकी खुलने से चोरी, उठाईगिरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, असमाजिक तत्वों में कमी आएगी. जो लोग शिकायत करने बेमेतरा, साजा, बेरला थाना आते थे, अब वे देवरबीजा पुलिस चौकी में आयेंगे. SDOP ने बताया कि 'जगह का निरीक्षण कर लिया गया है, जल्द ही पुलिस चौकी खुलेगी.'
पढ़ें- बेमेतरा: नाबालिग को शादी का झांसा देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
सालों से चल रही थी मांग
बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र देवरबीजा में पुलिस चौकी मांग कई साल से चल रही थी, जिस पर विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र में देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की.