बेमेतरा: जीया गांव में लगातार अवैध रूप से मुरम उत्खनन का काम चल रहा था. अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम ने खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी और दो हाइवा को जब्त किया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है.
बेमेतरा: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 1 जेसीबी के साथ 2 हाइवा जब्त - SDM OF BEMETARA SIEZED JCB
बेमेतरा में अवैध रूप से मुरम उत्खनन का काम किया जा रहा था, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने मौके से 1 जेसीबी और 2 हाइवा को जब्त किया है.
अवैध मुरम उत्खनन पर एसडीएम की कार्रवाई
बेमेतरा: जीया गांव में लगातार अवैध रूप से मुरम उत्खनन का काम चल रहा था. अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम ने खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी और दो हाइवा को जब्त किया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है.
Intro:एंकर- जिले में अवैध मुरम खननकर्ताओं के विरुद्ध लगातार बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के द्वारा कार्यवाही की जा रही है बता दें कि जिले में हो रहे अवैध खनन और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही हैBody:बता दें कि जिले के बेमेतरा एचडीएम जगन्नाथ वर्मा ने आधी रात अवैध मुरम उत्खननकर्ता ऊपर कार्रवाई की है ग्राम जीया में एक जेसीबी जो हाईवे को जप्त कर थाने में सुपुर्द किया है बता दें कि इससे पहले भी अर्जेंट जगन्नाथ वर्मा ने 5 कार्यवाही की थी।Conclusion:बता दें कि जिले के गांव में लगातार अवैध रूप से मुरम उत्खनन के कार्य किये जा रहे हैं जिसे कार्रवाई के अभाव में हौसले बुलंद थे एसडीएम द्वारा लगातार चाहिए की जा रही कार्रवाई से अवैध उत्खनन कर्ताओ में हड़कंप मच गया है।