ETV Bharat / state

बेमेतरा: होली को देखते हुए होटलों में खाने-पीने के सामान की जांच

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:03 PM IST

कोरोना काल के बीच फेस्टिव सीजन में लोगों को सुरक्षित खाद्य सामाग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए SDM ने होटलों का निरीक्षण किया, साथ ही खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.

Food sample
खाद्य सामग्रियों का सैंपल

बेमेतरा: होली के लिए जिले के बाजार सज गए हैं. होली हो या दिवाली, त्योहारों की असली रौनक तो खाने-पीने के सामान से ही होती है. ऐसे में जिले के सभी होटलों में खाद्य सामग्रियों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. त्योहार के सीजन में लोगों को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसे ध्यान में रखते हुए होटलों में बड़ी तादाद में बनी मिठाईयों और अन्य खाने-पीने के सामानों की गुणवत्ता की जांच के लिए एसडीएम और खाद्य औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने होटलों की जांच की. टीम ने शहर के विभिन्न होटलों, जूस सेंटर, किराना दुकानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए हैं.

SDM और खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण

कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर एसडीएम दुर्गेश वर्मा और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किराना, मिठाई दुकान, ढाबा, गन्ना जूस सेंटर का औचक निरीक्षण किया. अनिल स्वीट्स से पेड़ा, सरस्वती स्वीट्स से मिक्सचर, मुरारी स्वीट्स से बेसन के लड्डू और जयशक्ति बीकानेर स्वीट्स बेमेतरा से पेड़े के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं. अधिकारियों ने खाद्य व्यापारियों को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने और अमानक खाने-पीने का सामान नहीं बेचने का निर्देश दिया. इससे पहले भी किराना दुकानों में संयुक्त टीम ने विभिन्न सामग्री का सैंपल लिया था.

मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान गायब मिले मजदूर

आगे भी जारी रहेगा औचक निरीक्षण

अधिकारियों ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए अभी आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेगा. अमानक खाद्य पदार्थ बनाने, उसका भण्डारण और उसे बेचने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी, राजस्व निरीक्षक कमलेश वर्मा, पटवारी भूपेंद्र सिन्हा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, राजू कुर्रे और जितेन्द्र कुमार नेले मौजूद थे.

ईटीवी भारत ने उठाया था सवाल

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के बीच होली को देखते हुए खाद्य सामग्री और बैन सामानों की बिक्री पर जांच शुरू नहीं होने को लेकर ETV भारत ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए थे.

बेमेतरा: होली के लिए जिले के बाजार सज गए हैं. होली हो या दिवाली, त्योहारों की असली रौनक तो खाने-पीने के सामान से ही होती है. ऐसे में जिले के सभी होटलों में खाद्य सामग्रियों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. त्योहार के सीजन में लोगों को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसे ध्यान में रखते हुए होटलों में बड़ी तादाद में बनी मिठाईयों और अन्य खाने-पीने के सामानों की गुणवत्ता की जांच के लिए एसडीएम और खाद्य औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने होटलों की जांच की. टीम ने शहर के विभिन्न होटलों, जूस सेंटर, किराना दुकानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए हैं.

SDM और खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण

कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर एसडीएम दुर्गेश वर्मा और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किराना, मिठाई दुकान, ढाबा, गन्ना जूस सेंटर का औचक निरीक्षण किया. अनिल स्वीट्स से पेड़ा, सरस्वती स्वीट्स से मिक्सचर, मुरारी स्वीट्स से बेसन के लड्डू और जयशक्ति बीकानेर स्वीट्स बेमेतरा से पेड़े के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं. अधिकारियों ने खाद्य व्यापारियों को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने और अमानक खाने-पीने का सामान नहीं बेचने का निर्देश दिया. इससे पहले भी किराना दुकानों में संयुक्त टीम ने विभिन्न सामग्री का सैंपल लिया था.

मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान गायब मिले मजदूर

आगे भी जारी रहेगा औचक निरीक्षण

अधिकारियों ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए अभी आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेगा. अमानक खाद्य पदार्थ बनाने, उसका भण्डारण और उसे बेचने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी, राजस्व निरीक्षक कमलेश वर्मा, पटवारी भूपेंद्र सिन्हा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, राजू कुर्रे और जितेन्द्र कुमार नेले मौजूद थे.

ईटीवी भारत ने उठाया था सवाल

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के बीच होली को देखते हुए खाद्य सामग्री और बैन सामानों की बिक्री पर जांच शुरू नहीं होने को लेकर ETV भारत ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.