बेमेतरा: बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह ने सोमवार को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के लिए औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में संबंधितों से जानकारी ली. यहीं नहीं खुद रसोई घर में जाकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा. इस दौरान मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने को लेकर बेमेतरा ब्लॉक के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं संस्था के प्रधान पाठक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह नगर के कोबिया वार्ड के प्राथमिक शाला, सिंघौरी वार्ड के प्राथमिक शाला, नयापारा के प्राथमिक शाला, गुनरबोड माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी ली.
प्राचार्य को थमाया नोटिस : निरीक्षण के दौरान नगर के नयापारा के नवीन प्राथमिक शाला में सोमवार को निर्धारित मीनू के अनुसार दाल चावल सब्जी और आचार मिलना था. लेकिन रसोई में केवल खिचड़ी बनी थी. वहीं बर्तन धोने किसी प्रकार का कोई डिटर्जेंट नहीं था. जिस पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्राचार्य को मीनू के अनुसार भोजन बनाये जाने के निर्देश दिए. वहीं बेमेतरा बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
प्रधान पाठक को फिल्टर पानी उपलब्ध कराने निर्देश : SDM ने सिंघौरी के प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन की स्थिति को संतोषजनक पाया. जहां बर्तनों को धोने के लिए डिटर्जेंट था.वहीं बेमेतरा से सटे गुनरबोर स्कूल में दाल ठीक तरीके से नहीं पकी थी.जिस पर एसडीएम ने प्रधान पाठक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. यही नहीं बच्चों को फिल्टर पानी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा. एसडीएम ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना सुचारू रूप से चल रही है. यह सुनिश्चित करने के लिए बेमेतरा अनुविभाग के स्कूलों में औचक निरीक्षण करते रहेंगी.