बेमेतरा: जिले में रविवार को निजी स्कूल के बसों की चेकिंग की गई. नगर के बीटीआई ग्राउंड में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने मिल कर अभियान चलाया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कैम्प लगाकर स्कूली वाहनों और वाहन चालकों की फिटनेस चेकिंग की गई.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बसों की चेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बसों की फिटनेस जांच 16 बिंदुओं के आधार पर की गई. शिविर में निजी स्कूल के कुल 85 वाहनों की चेकिंग हुई, जिसमें वाहनों के कागजात और परमिट की वैधता जांची गई. चेकिंग में 85 बसों में से 59 बसों में खामियां पाई गई, जिन पर यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
85 निजी बसों में से 59 बसों में खामियां
शिविर में चालकों द्वारा नियम उल्लंघन करने के लिए 91 हजार 600 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया. स्वास्थ्य निरीक्षण में 4 वाहन चालकों में हाई बीपी और 4 में नेत्र संबंधी बीमारी पाई गई. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जल्द इलाज कराने की सलाह दी.
पढ़े:नक्सलियों की नापाक हरकत नाकाम, जवानों ने किया 25 किलो की IED डिफ्यूज
बसों के साथ ड्राइवरों का भी परीक्षण जरूरी
शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉ समता रंगारी, विजय देवांगन, यातायात प्रभारी पी एन तिवारी, कमलेश पाल और परिवहन निरीक्षक चन्द्र कुमार साहू, मालेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.