बेमेतरा: साजा जनपद पंचायत के लालपुर ग्राम पंचायत में बदले की भावना से गांव के तीन लोग के खिलाफ सरपंच पति ने थाने में शिकायत की है. तीनों युवकों का कहना है कि 'लालपुर के नाले में सार्वजनिक रूप से मछली पकड़ रहे थे, तभी सरपंच पति वहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा और उसने खुद भी, तीनों युवकों के खिलाफ थाने में फर्जी शिकायत दर्ज करा दी, जबकी मछली पकड़ने गए बाकी लोगों का नाम शिकायत में नहीं लिखाया गया.
धमतरी: लॉकडाउन से हथकरघा व्यापार चौपट, बुनकरों को सता रही चिंता
चुनाव में वोट नहीं देने से की शिकायत
तीनों युवकों ने आरोप लगाया कि 'सरपंच के चुनाव में वोट नहीं देने के कारण आपसी रंजिश से तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत की है'. युवकों ने आरोप लगाया कि 'जब से पंचायत चुनाव हुआ है, तब से सरपंच पति उन्हें परेशान कर रहा है. साथ ही कभी-कभी मारपीट पर भी उतर जाता है.
पंचायत का कोई हस्तक्षेप नहीं
बताया जा रहा है कि, इसमें पंचायत का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है. वहीं तीनों युवकों का कहना है कि 'पूरा गांव इस मामले का साक्षी है और गवाही देने को तैयार है'.