बेमेतरा: बीती रात नगपुरा में सड़क हादसे में मृतक सरपंच दंपत्ति की मौत हो गई. जिला सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सरपंच दंपत्ति के शव को नवागढ़ मुख्य चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया है. वहीं मृतकों को 50-50 लाख की मुआवजा राशि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और तीनों बच्चे के भरण-पोषण की मांग की है. वहीं मृतकों को जिला प्रशासन ने 25-25 हजार रुपये और मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: road accident in janjgir champa: ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम
पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने दिया समर्थन: मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि सरकार को सरपंच संघ की मांग को तत्काल मानना चाहिए. जिससे मृतक के परिवार को न्याय मिल सके. सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष एस उपाध्याय ने कहा कि सरपंच दंपत्ति हड़ताल में शामिल होने रायपुर गया था. यह दुखद घटना घटी है. हमारी मांगे सरकार नहीं मानी तो सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करेंगे
भाजपाइयों और सरपंचों की पुलिस के साथ हुई झड़प: करीब 4 घंटे तक चले चक्काजाम में सरपंच संघ के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. वहीं क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने सरपंच संघ को अपना समर्थन दे दिया. मृतकों को 50 50 लाख रुपए की राशि देने की मांग की. बेमेतरा जिला की पुलिस जवानों के साथ सरपंच संघ के पदाधिकारियों और भाजपाई नेताओं की झड़प भी हुई है. हालांकि लाठी चार्ज की नौबत नहीं आई.
शासन ने 4 लाख रुपये देने की घोषणा: संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे चक्का जाम स्थल पर पहुंचे. जहां सरपंच संघ के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री की ओर से 4 लाख रुपये मुआवजा राशि की बात कही. वहीं प्रशासन ने मृतकों को 25-25 मुआवजा राशि देने की बात कही है. जिसके बाद सरपंच संघ ने चक्का जाम कर दिया.