बेमेतरा: पेयजल संकट से परेशान बेरला ब्लॉक के सरदा गांव के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. जाम के चलते बेरला मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा. ग्रामीण पानी की समस्या के चलते सुबह 11 बजे से बर्तन लेकर बीच सड़क पर बैठ गए. जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा भी ग्रामीणों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण सड़को पर उतरे
ग्राम सरदा के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल की मांग कर रहे है. लेकिन जिम्मेदार लोग इसकी ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर सड़क पर उतर आए. और बेरला मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने पूर्व में पीएचई विभाग से मांग की थी कि गांव में हैंडपंप की व्यवस्था की जाए. नीचे गिरते जलस्तर के कारण पेयजल की समस्या है.
राइस मिल विवाद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 5 घंटे तक लगा रहा जाम
ग्रामीणों को मिला जिला पंचायत सभापति का साथ
बेरला क्षेत्र जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने कहा कि ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. गांव से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं. लगातार मांग के बाद भी पीएचई विभाग ने इनकी मांग पूरी नहीं की. ग्राम पंचायत में फंड नहीं होने के कारण इनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है. इन समस्याओं के चलते वे खुद भी ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन कर रहे है.