बेमेतरा: जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलघट के किसान मूलचंद साहू का 17 अक्टूबर को SDM कार्यालय के बाबू यज्ञदत्त देशमुख के साथ विवाद हो गया था, जिस पर बाबू ने किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी. इसकी शिकायत साहू समाज के लोगों ने विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा से की है. साथ ही संबंधित बाबू को बेरला SDM कार्यालय से हटाने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि मामला 17 अक्टूबर का है, जहां किसान मूलचंद साहू मिशन निकलवाने SDM कार्यालय पहुंचा था. जिसके बाद वहां मौजूद बाबू ने उनके काम को करवाने के लिए आज-कल कह कर धुमाने लगा साथ ही पैसे की मांग भी करने लगा. वहीं जब मूलचंद साहू ने बाबू को काम जल्दी करने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद बाबू ने किसान के साथ मारपीट कर दी. किसान इसकी शिकायत लेकर बेरला थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही किसान साहू समाज के लोगों के साथ शिकायत लेकर बेमेतरा विधायक आशीष छाबडा के पास पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक से बाबू को हटाने की मांग भी की.
पढ़े:रायपुर : राज्योत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1100 जवान रहेंगे तैनात
किसान मूलचंद ने आरोप लगाया कि देशमुख बाबू ने उनसे पैसे देने की मांग की थी, जिसका किसान ने विरोध किया,जिससे गुस्साए बाबू ने किसान के साथ गाली-गलौज की. साथ ही मारपीट भी की. इसके बाद मूलचंद साहू और साहू समाज के लोगों ने विधायक से बाबू को बेरला एसडीएम कार्यालय से हटाने की मांग की. मूलचंद ने यह भी बताया है कि विधायक ने उनको जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है और संबंधित बाबू को हटाने की बात कही है.