ETV Bharat / state

बेमेतरा: नगरपालिका की पहली बैठक में हंगामें की वजह से पेश नहीं हो पाया बजट - छत्तीसगढ़ न्यूज

नगरपालिका के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किया जाने वाला बजट विरोध की वजह से पेश नहीं किया जा सका. इस दौरान विपक्ष ने कई अहम मुद्दे को लेकर सवाल उठाए, बैठक में शहर से अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी.

ruckus in the first meeting of the municipality in bemetara
नगरपालिका की पहली बैठक में हुआ हंगामा
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:41 PM IST

बेमेतरा: नगरपालिका परिषद में नई कार्यकारिणी की पहली सामान्य सभा की पहली बैठक हुई, जिसमें तीखी बहस देखने को मिली. नगरपालिका के लिए आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्तुत किया जाने वाला बजट विरोध की वजह से पेश नहीं किया जा सका, जिसको लेकर विपक्ष ने कई अहम मुद्दे को लेकर सवाल उठाए और अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी.

पढ़ें:रायपुर: रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर, नाम दर्ज करने के बाद किया रवाना

नगरपालिका परिषद की नई टीम की पहली बैठक में ही हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के पार्षदों ने कई अहम मुद्दों को लेकर सवाल उठाए, जिसकी वजह से बैठक में सभी बिंदु पर चर्चा नहीं हो पाई. बैठक में कुल 44 बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, नीलू राजपूत, नीतू कोठारी, घनश्याम ताम्रकार सहित अन्य विपक्षी पार्षदों ने बजट की प्रति प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर सवाल उठाये, जिसकी वजह से सभी बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो सकी.

कार्य शुरू से प्रारंभ कराये जाएंगे

नगर में जोरो से चल रहे अतिक्रमण कार्य को हटाए जाने के संबंध में परिषद में चर्चा की गई और यह फैसला लिया गया कि पालिका कार्रवाई कर स्थान मुक्त कराएगी. गौरव पथ में निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ही कार्य शुरू से प्रारंभ कराए जाएंगे. शहर के उजड़े स्टेडियम को विकास प्राधिकरण को देने की बात कही गई है.

ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में बेसिक स्कूल मैदान में चबूतरा पवेलियन सौंदर्यीकरण, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, नवीन मार्केट पानी टंकी के पास वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नगरपालिका कार्यालय में नया सभा कक्ष और वाहनों के लिए शेड निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर साफ-सफाई पर चर्चा हुई.

बेमेतरा: नगरपालिका परिषद में नई कार्यकारिणी की पहली सामान्य सभा की पहली बैठक हुई, जिसमें तीखी बहस देखने को मिली. नगरपालिका के लिए आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्तुत किया जाने वाला बजट विरोध की वजह से पेश नहीं किया जा सका, जिसको लेकर विपक्ष ने कई अहम मुद्दे को लेकर सवाल उठाए और अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी.

पढ़ें:रायपुर: रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर, नाम दर्ज करने के बाद किया रवाना

नगरपालिका परिषद की नई टीम की पहली बैठक में ही हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के पार्षदों ने कई अहम मुद्दों को लेकर सवाल उठाए, जिसकी वजह से बैठक में सभी बिंदु पर चर्चा नहीं हो पाई. बैठक में कुल 44 बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, नीलू राजपूत, नीतू कोठारी, घनश्याम ताम्रकार सहित अन्य विपक्षी पार्षदों ने बजट की प्रति प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर सवाल उठाये, जिसकी वजह से सभी बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो सकी.

कार्य शुरू से प्रारंभ कराये जाएंगे

नगर में जोरो से चल रहे अतिक्रमण कार्य को हटाए जाने के संबंध में परिषद में चर्चा की गई और यह फैसला लिया गया कि पालिका कार्रवाई कर स्थान मुक्त कराएगी. गौरव पथ में निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ही कार्य शुरू से प्रारंभ कराए जाएंगे. शहर के उजड़े स्टेडियम को विकास प्राधिकरण को देने की बात कही गई है.

ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में बेसिक स्कूल मैदान में चबूतरा पवेलियन सौंदर्यीकरण, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, नवीन मार्केट पानी टंकी के पास वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नगरपालिका कार्यालय में नया सभा कक्ष और वाहनों के लिए शेड निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर साफ-सफाई पर चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.