बेमेतरा: राशन दुकान संचालकों ने कलेक्टर और एसडीएम को मृत सेल्समैन परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के लिए पुन: ज्ञापन सौंपा. समस्या का निराकरण 48 घंटे के अंदर नहीं करने पर 26 अप्रैल को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
जिले के राशन दुकान संचालक शनिवार शाम जिला कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व ज्ञापित समस्याओं का निराकरण करने के लिए फिर से ज्ञापन सौंपा. संचालकों ने मृत सेल्समैन के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की थी, जिसका निराकरण नहीं हो पाया है. संचालकों ने मांग पूरी नहीं होने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला खाद्य अधिकारी को राशन दुकान की चाबी सौंपने की बात कही.
बेमेतरा जिले में लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा
राशन विक्रेताओं की मांग
- कोरोना से मृत दुकानदारों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति.
- विक्रेता और तौलकों का 50 लाख रुपये का बीमा तत्काल कराया जाए.
- दुकानदार और तौलकों में से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव है, उनका निजी और शासकीय अस्पताल का सम्पूर्ण व्यव ईलाज, दवाई शासन से दी जाए.
- सभी दुकानों के लंबित समस्त कमीशन का तत्काल भुगतान किया जाए,
- खरीफ वर्ष 2020-21 में धान खरीदी में दिए गए बारदानों का तत्काल भुगतान किया जाए.
कोरोना काल में 50 लाख के बीमा की मांग
हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होने के स्थिति में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के बाद जिले के सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस दौरान वे दुकान की चाबी शासन को सौंप देंगे. जिले में आम जनता को इससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी. दुकानदारी इसके लिए जावबदार नहीं होंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष देवीलाल साहू, जिला सलाहकार संतोष माहेश्वरी, उपाध्यक्ष चितेन्द्र सिन्हा और बेमेतरा के सभी विक्रेता संघ वहां मौजूद रहे.